हास्य सकाळ -1007 व पेरेबल ऑफ द पाईपलाईन -भाग -2

हास्य सकाळ -1007

 


पेरेबल ऑफ द पाईपलाईन - भाग 2


पाईपलाईन के पुरा होते ही पेबलोने बालटीसे पानी लाना बंद कर दिया. अब वह काम करे या नही पाणी मिल सकता था. वह खाना खाता रहे या सोता रहे पाणी बहता रहता था सप्ताह के आखिर या दौरान जब वह खेलता था तभी पाणी बहता रहता था गाव मे पानी की मात्रा बढने के साथ साथ पेबलो की आय भी बढने लगी.







पेबलो द पाईप लाईन मेन अब एक चमत्कारी  आदमी बन चुका था . राजनीतियो ने उसके दूरदृष्टी के लिये उसकी प्रशंसा की तथा उससे मेयर बनने का आग्रह किया पर पेबलो यह जानता था कि जो कुछ भी उसने पाया है वह चमत्कार नही है वह सिर्फ एक बडे सपने के पुरे होने की पहिली अवस्था थी. आप  देखोगे की पेबलो के पास गावसे कही आगे बढने का एक सपना था.








 पेबलो के मन मे पुरे विश्व मे पाईपलाईन बनाने की इच्छा थी .और वह पुरे विश्व मे पाईप लाईन बनाना चाहता था लेकिन उसे समझ मे आया था कि वह यह काम अकेले नही कर सकता. उसके लिए इस काम के लिए उसे लोगो की सहायता लेणी होगी अपनी टीम बनानी होगी यह काम करने के लिए उसे लोगो से बात करनी होगी यह वह जानता था.






पेबलोने सोचा की इस काम को करने के लिए वह अपने दोस्त ब्रूनो को ही क्यू ना बात करे ब्रुनो को ही क्यू ना कहे.


 अब ब्रुनो का व्यवसाय खत्म हो चुका था.




गाव मे पाईपलाईन बनने की वजह से ब्रूनो का व्यवसाय खत्म हो चुका था पेबलो को यह देख कर बहुत तकलीफ हुई की उसका दोस्त अब मुफ्त मे शराब पाने के लिए मदिरालाय मे जाकर गिड गिडाया करता है. अंततः पेब्लोने ब्रूनोसे मिला.  उसे मिलने वह गया उसने ब्रूनो के घर जाकर उसे कहा ब्रुनो " मै तुमसे सहायता मांगने आया हू".




ब्रूनो जो अब बुढा दिखने लगा था बुरुनो ने अपने झुके हुए कंधो को उठाये तथा अपनी उदास आखो को संकुचित करते हुए उसे कहा" मेरा मजाक मत उडाओ यार".




यह बात सुनकर पेबलोने ब्रूनो से कहा 


मैने अपने गाव मे पाईपलाईन बनाते हुए बहुत कुछ सीखा है मैने कहा पाईपलाईन किस तरह से लगाना चाहिए कोनसा पाईप कहा पे फिट करना चाहिए ये महिने अच्छी तरह सीख लिया है ,कहा गड्डा किया जाना है ,पाईप कैसे डालना है, मैने इस सारी बातो को नोट कर लिया है और मैने एक ऐसा सिस्टम तयार कर लिया है, जिससे मैं दुसरा पाईप लाईन सहजता से लगा सकता हु, फिर इस तरह तिसरा  जगाह और जादा पाईप लाईन मे बना सकता हु ,यह मेरा अनुभव विकसित हुआ है ".


यह कहकर पेबलो ब्रोनो की तरफ शांत हो कर देखने लगा वह क्या उत्तर देता है इसकी व प्रतीक्षा करने लगा.






ब्रूनो कोई जवाब नही दे रहा है सोचकर पेबलो फिर बोलने लगा वह बोला "मैं खुद ही एक साल मे एक पाईप लाईन लगा सकता हु ,पर यह मेरे समय का सही उपयोग नही होगा मेरी योजना है कि मै तुम्हे तथा अन्य लोगो को पाईपलाईन बनाना सिखाओ फिर तुम लोग दुसरो को सिखाओ किसी और को सिखायेंगे इस तरह पाईपलाईन बनाने की कला विकसित होते जायेगी और पाईपलाईन जुडते जायेंगे जब तक की क्षेत्र के प्रत्येक गाव देश के प्रत्येक गाव मे पाईप लाईन और अंतिम मे विश्व के प्रत्येक गाव मे पाईपलाईन नही बन जाते और लगाये जाते तब तक हम लोगो को जोडते जायेंगे और काम करते जायेंगे."




पेबलोने आगे कहा 


"ब्रुनो जरा सोचो हम यह प्रयास कर सकते है कि प्रत्येक तलाब पाणी से होकर गुजरे प्रत्येक गॅलन मे प्रत्येक तालाब मे हमारे पाईपलाईनसे पाणी आए जितना जादा पाणी गुजरेगा उतनीही जादा मात्रा मे पैसा हमारे पास आयेगा मैने जिस पाईपलाईन को बनाया है वो अपने सपने का अंत नही है, यह केवल सुरुवात है जरा सोचो ब्रुनो ".




आखिर मे पेबलो की बात समझ मे आई वह क्या कहना चाहता है यह उसे समझ मे आया जो सपना पेब्लोने देखा है उसकी तस्वीर देखी वह मुस्कुराया और उसने अपने पुराने दोस्त को सहयोग देने का वादा किया और दोनो ने हात मिलाये और बिछडे हुए दोस्त की तरह गले मिले. और अपने काम पर लग गये इस तरह पेबलोने  अपने दोस्त को अपनी टीम मे शामिल कर लिया वो दोनो मिलकर अभी बडे सपने पर काम करने लगे.








पेबलो और ब्रूनो काम करते चले गये, काम करते चले गये , वह गाव गाव जाकर पाईपलाईन तयार करणे लगे जोडणे लगे, लोगो को वह अपने इस काम मे जुटाते थे और वो काम बढते जाता था. इस तरह काम बड गया था सालो गुजर गये थे.




अब पेबलो को रिटायर्ड हुए जमाना गुजर चुका है उनके पूरी दुनिया पाईपलाईन है . पाईपलाईन व्यवसाय की वजह से उनके बँक मे अभी भी करोडो रुपये डॉलर जमा होते है कभी भी जब वह गाव से गुजरते है और किसी को पानी से भरी बालटी उठाते हुए देखते है तो बचपन के ये दोनो दोस्त  उसे अपने दास्तान सुनाते है .और उसे पाईपलाईन लगाने मे अपने सहयोग का वादा करते है . कुछ लोग उनकी बात सुनते है तथा अवसर मिलते ही पाईपलाईन व्यवसाय की सुरुवात करते है .




पर बालटी लेकर चलने वाले अधिकांश लोक पाईपलाईन वाले आयडिया को  स्वीकार कर देते है.वह लोग  काम नही करने के ऐसे बहाने  सुनाया करते है .


 लोग कहते है कि ,


"मेरे पास समय नही है"




"पाईप लाईन मे उन्ही लोगो को मुन्नाफा होता है जो पहले से इस व्यवसाय मे आ गये है"


 "


"मै ऐसे कुछ लोगो को जानता हु जिनोने पाईप लाईन मे काफी नुकसान हुआ है ".


ऐसे बहाने लोग सुनाया करते थे.




लोग अपना आलस छुपाने के लिये ऐसी बाते करते थे पर पेबलो और ब्रूनो यह जानते थे की दुनिया बकेट कॅरिंग लोगों से भरी हुई है हर कोई पाईपलाईन का सपना नही देखता जो देखता है वही उसे पुरा कर सकता है.


पेबलोने ऐसा एक सिस्टम बनाया की उनके सोते रहने पर भी और उनके काम न करने पर भी  पानी  तलाव मे आता था .इसी तरह  उन्होंने ऐसा सिस्टम बनाया की, वह कुछ काम करे या न करे उनके पास धन की इन्कमिंग आती रहती है दुनिया मे बकेट कॅरिंग मॅन और पाईपलाईन मॅन हमे हर जगह दिखते है आज दुनिया मे ९८ प्रतिशत लोक बकेट कॅरिंग में है और दुनिया मे सिर्फ दो प्रतिशत लोग ही पाईपलाईन मॅन  है जो दुनिया पर राज करते है.

धन्यवाद.......

कहानी के बारे मे अपने राय कॉमेंट बॉक्स मे लिखना नाभूलीये 

---------------------------------------------------

अगर आपको अपना वजन कम करना है तो नीचे हुए नीचे दिये हुये लिंक पर क्लिक करके ईझी फिटनेस क्लब ग्रुप मे जॉईन हो जाईए....

Easy Fitness club 

https://chat.whatsapp.com/KlDeXSvwXd4D8N9GAtJuwl





Post a Comment

Previous Post Next Post